Computer Networks in hindi
जब एक से अधिक कम्प्युटर आपस में किसी माध्यम (Wire, Wireless) के जरिये एक-दूसरे से जुड जाते हैं तो इसे नेटवर्क कहते हैं। इस दौरान ये आपस में एक-दूसरे से communication, डाटा आदान-प्रदान, resources शेयर इत्यादि कार्य करते हैं।
कम्प्युटर नेटवर्क में एक साथ दर्जनों, सैंकडों, हजारों कम्प्युटर आपस में कनेक्टेड रहते हैं। जब किसी नेटवर्क से किसी डिवाईस को कनेक्ट किया जाता है तो इसे नेटवर्किंग करना कहते हैं। नेटवर्क से जुडे हुए प्रत्येक डिवाईस (कम्प्युटर) को Node (नोड) कहते हैं। और जो कम्प्युटर नेटवर्क के लिए संसाधन (Resources) मुहैया कराता हैं उसे सर्वर (Server) कहते हैं।
Types of Network in hindi
There are many types of Network:-
- LAN
- MAN
- WAN
- PAN
- CAN